Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IRFC, RVNL और Railtel जैसे रेलवे शेयर आज 15% तक उछले, बजट से पहले क्यों आ रही बंपर तेजी?

IRFC, RVNL और Railtel जैसे रेलवे शेयर आज 15% तक उछले, बजट से पहले क्यों आ रही बंपर तेजी?

Railway shares news : बजट से पहले रेलवे के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आरवीएनएल का शेयर जनवरी 2024 में अब तक 75 फीसदी उछल गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 279 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: January 20, 2024 12:02 IST
रेलवे के इन शेयरों में...- India TV Paisa
Photo:FILE रेलवे के इन शेयरों में भारी तेजी

रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों (Railway Shares) में बजट से पहले अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। शनिवार को भी इन शेयरों में 15 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। बजट 2024 (Budget 2024) में भारतीय रेलवे को बड़े आवंटन की उम्मीदों के चलते इन शेयरों में भारी वॉल्यूम देखने को मिल रही है। जनवरी में अब तक रेलवे स्टॉक्स 75 फीसदी तक उछल चुके हैं। शनिवार को बीएसई और एनएसई पर सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार होगा।

15% उछला IRCON का शेयर

इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड यानी आईआरसीओएन इंटरनेशनल के शेयर (IRCON International Share) में शनिवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह शेयर कारोबार के दौरान 15 फीसदी उछलकर 261.35 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। रेल विकास निगम यानी RVNL का शेयर 10 फीसदी उछलकर 320.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसी तरह इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC का शेयर 9.7 फीसदी उछलकर 176 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

रेलटेल का शेयर 14.45% उछला

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर (railtel share price) में भी शनिवार को बंपर तेजी देखने को मिली। यह शेयर 14.45 फीसदी या 55.90 रुपये की बढ़त लेकर 443 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। वहीं, आईआरसीटीसी का शेयर (IRCTC Share price) 5.61 फीसदी या 55.20 रुपये के उछाल के साथ 1039 रुपये के 52 वीक हाई पर ट्रेड करता दिखा।

20 दिन में 75% उछल गया RVNL का शेयर

आरवीएनएल के शेयर में आज लगातार 10वें सत्र में तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2024 में अब तक यह शेयर 75 फीसदी उछल गया है। दिसंबर 2023 में इस शेयर में 10.5 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी। वहीं, नवंबर 2023 में यह शेयर 6.5 फीसदी उछला था। पिछले एक साल में इस शेयर ने 279 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज के उछाल के साथ इस शेयर में 1 मार्च 2023 को दर्ज हुए अपने 52 वीक लो 56.15 रुपये से 471 फीसदी का उछाल आ चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement