Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए, भारतीय निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट

क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए, भारतीय निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट

फंड जुटाने में अभिषेक अमिताभ बच्चन और सचिन रमेश तेंदुलकर सहित कई दिग्गज व्यक्तियों सहित कई पारिवारिक कार्यालयों और निवेशकों ने भाग लिया। ज़ेप्टो की तरफ से कहा गया कि यह राउंड भारतीय निवेशकों की परिवर्तनकारी स्टार्टअप का समर्थन करने की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 22, 2024 12:18 IST, Updated : Nov 22, 2024 12:18 IST
क्विक कॉमर्स कंपनी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू फंड जुटाने का नाम
Photo:REUTERS क्विक कॉमर्स कंपनी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू फंड जुटाने का नाम दिया।

क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने घरेलू फंडिंग राउंड में 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। फंड जुटाने में भारतीय निवेशकों ने काफी सपोर्ट किया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि क्विक कॉमर्स कंपनी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे बड़ा 100 प्रतिशत घरेलू फंड जुटाने का नाम दिया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस राउंड में भारतीय एचएनआई, पारिवारिक कार्यालयों और अग्रणी वित्तीय संस्थानों से निवेश शामिल था।

इन दिग्गज निवेशकों ने लिया भाग

खबर के मुताबिक, फंड जुटाने का नेतृत्व विशेष रूप से मोतीलाल ओसवाल के निजी संपत्ति प्रभाग द्वारा किया गया। इस फंड जुटाने में मोतीलाल ओसवाल एएमसी और रामदेव अग्रवाल, तापड़िया फैमिली ऑफिस, मैनकाइंड फार्मा फैमिली ऑफिस, सेलो फैमिली ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, सेखसारिया फैमिली ऑफिस, कल्याण फैमिली ऑफिस, हैप्पी फोर्जिंग्स फैमिली ऑफिस, मदर्स रेसिपी फैमिली ऑफिस (देसाई ब्रदर्स) और अभिषेक अमिताभ बच्चन और सचिन रमेश तेंदुलकर जैसे उल्लेखनीय व्यक्तियों सहित कई पारिवारिक कार्यालयों और निवेशकों ने भाग लिया।

घरेलू निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता

ज़ेप्टो की तरफ से कहा गया कि यह राउंड भारतीय निवेशकों की परिवर्तनकारी स्टार्टअप का समर्थन करने की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी के मुताबिक, यह ऐतिहासिक फंडिंग ऐसे समय में आई है जब भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू स्तर पर संचालित विकास की ओर बढ़ रही है। जब हमने यह उद्यम शुरू किया था, तब घरेलू निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता सीमित थी, खासकर 18 साल के युवाओं पर अपने पैसे का भरोसा करने की क्षमता कम थी।

आने वाले स्टार्टअप के लिए एक मिसाल कायम करेगा

ज़ेप्टो के सीईओ और सह-संस्थापक आदित पालीचा ने कहा कि आज, हम भारत की आर्थिक वृद्धि में एक ऐसे मुकाम पर पहुंचकर बहुत खुश हैं जहां हमने न केवल उस भरोसे को बढ़ावा दिया है बल्कि इस साइज के फंड जुटाने का भी नेतृत्व किया है, जो उम्मीद है कि आने वाले स्टार्टअप के लिए एक मिसाल कायम करेगा। मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के एमडी और सीईओ आशीष शंकर ने कहा कि मोतीलाल ओसवाल डिजिटल व्यवसायों के भविष्य में दृढ़ विश्वास रखता है, खासकर ज़ेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेयर्स, जो संभावित फ्री कैश फ्लो पावरहाउस हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement