देश की सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को 500 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एनबीसीसी को 5 अलग-अलग जगहों पर भवन निर्माण के लिए ये बड़ा ठेका दिया है। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी को बीआईएस से ये ठेका मिला है। ठेके के तहत एनबीसीसी नई दिल्ली में बीआईएस हेडक्वार्टर, गाजियाबाद के साहिबाबाद में केंद्रीय प्रयोगशाला, नोएडा में राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान, मोहाली में उत्तरी क्षेत्रीय प्रयोगशाला और बेंगलुरु में शाखा प्रयोगशाला में बिल्डिंग बनाने का ठेका मिला है। ठेके की कुल वैल्यू 500 करोड़ रुपये है।
आज 95.35 रुपये के इंट्राडे लो से 97.63 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा शेयर का भाव
एनबीसीसी को मिले इस बड़े ठेके के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि आज मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 0.82 रुपये (0.84%) की गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट की वजह से कंपनी के शेयर आज 96.86 रुपये के भाव पर बंद हुए। सोमवार को 97.68 रुपये के भाव पर बंद हुए एनबीसीसी इंडिया के शेयर आज गिरावट के साथ 96.69 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान एनबीसीसी के शेयर 95.35 रुपये के इंट्राडे लो से 97.63 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे।
52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर
एनबीसीसी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये और 52 वीक लो 42.55 रुपये है। बीएसई के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 26,152.20 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 3.26 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 14.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस पीएसयू स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 116.74 प्रतिशत और पिछले 2 साल में 328.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।