Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. NTPC के शेयरहोल्डरों की होगी चांदी, हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड

NTPC के शेयरहोल्डरों की होगी चांदी, हर शेयर पर मिलेगा इतने रुपये का डिविडेंड

बुधवार को दोपहर 02.34 बजे एनटीपीसी के शेयर 3.70 रुपये (0.90%) की गिरावट के साथ 408.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को 412.25 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 415.85 रुपये के भाव पर खुले थे, जो इसका आज का इंट्राडे हाई भी है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 30, 2024 14:44 IST, Updated : Oct 30, 2024 14:44 IST
19 नवंबर को खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे
Photo:REUTERS 19 नवंबर को खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे

NTPC Dividend: पब्लिक सेक्टर की प्रमुख पावर जनरेशन कंपनी एनटीपीसी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। 24 अक्टूबर को हुई एनटीपीसी की बोर्ड मीटिंग में निवेशकों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 25 प्रतिशत यानी 2.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। बताते चलें कि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये डिविडेंड, चालू वित्त वर्ष का पहला अंतरिम डिविडेंड होगा। एनटीपीसी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 31 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है।

19 नवंबर को खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे

गुरुवार, 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। यानी 31 अक्टूबर को खरीदे जाने वाले शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपको एनटीपीसी के इस डिविडेंड का फायदा उठाना है तो आपके पास आज आखिरी दिन है। दरअसल, 31 अक्टूबर को कंपनी के रिकॉर्ड बुक में जिन शेयरहोल्डरों के पास जितने शेयर होंगे, उन्हें उसी के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। एनटीपीसी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि निवेशकों के बैंक खाते में 19 नवंबर को डिविडेंड के पैसे डाल दिए जाएंगे।

बुधवार को एनटीपीसी के शेयरों में देखी जा रही है गिरावट

बुधवार को दोपहर 02.34 बजे एनटीपीसी के शेयर 3.70 रुपये (0.90%) की गिरावट के साथ 408.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को 412.25 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 415.85 रुपये के भाव पर खुले थे, जो इसका आज का इंट्राडे हाई भी है। बुधवार को कंपनी के शेयर 406.00 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि एनटीपीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 448.30 रुपये और 52 वीक लो 232.20 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,96,011.84 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail