BEML Dividend Record Date: सरकारी डिफेंस कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने 12 मई, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी करने के साथ ही बीईएमएल ने बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 15.50 रुपये (155 प्रतिशत) के डिविडेंड की सिफारिश की थी। बीईएमएल ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कहा था कि 15.50 रुपये के इस फाइनल डिविडेंड के लिए 13 सितंबर, 2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया गया है। यानी 15.50 रुपये के डिविडेंड के लिए तय की गई रिकॉर्ड डेट अब काफी करीब आ चुकी है।
कैसी है सरकारी डिफेंस कंपनी की डिविडेंड हिस्ट्री
शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने के मामले में कंपनी का काफी तगड़ ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। बताते चलें कि इस सरकारी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डरों को फरवरी 2024 में 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, सितंबर 2023 में 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड, फरवरी 2023 में 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, सितंबर 2022 में 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड, मार्च 2022 में 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इससे ये मालूम चल रहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिया जाने वाला 15.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, कंपनी द्वारा दिया गया अभी तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड होगा।
मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
मंगलवार को बीईएमएल के शेयर 51.65 रुपये (1.36%) की शानदार बढ़त के साथ 3851.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 3833.00 रुपये का Low और 3934.00 रुपये का High टच किया। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी अपने 52 Week High से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीईएमएल के शेयरों का 52 Week High 5,489.15 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक इस सरकारी डिफेंस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 16,040.63 करोड़ रुपये है।