इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के प्रोमोटरों पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने शुक्रवार को अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। पवन और करण ने ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए 689 करोड़ रुपये में ये डील की है। नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने पवन और करण द्वारा बेची गई हिस्सेदारी खरीदी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक पवन बजाज और करण बजाज ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के 1.5-1.5 करोड़ शेयर बेचे हैं, जो कंपनी में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया में घटी प्रोमोटरों की हिस्सेदारी
कंपनी के प्रोमोटरों ने 229.75-229.77 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। इस हिसाब से इस डील की कुल कीमत 689.28 करोड़ रुपये होती है। ओपन मार्केट में हुई इस डील के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया में प्रोमोटरों और प्रोमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 72.97 प्रतिशत से घटकर 65.17 प्रतिशत रह गई है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने खरीदे कंपनी के 1.51 करोड़ शेयर
इस डील के तहत SBI म्यूचुअल फंड ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया में 3.92 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 1.51 करोड़ शेयर खरीदे हैं। वहीं नॉर्गेस बैंक- गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के 99.41 लाख शेयर खरीदे हैं। इन यूनिट्स ने 229.75-230.79 रुपये के भाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर खरीदे हैं। हालांकि, कंपनी के शेयर खरीदने वाले बाकी खरीदारों की जानकारी नहीं मिली है।
शुक्रवार को 2.64 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
बताते चलें कि शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर 2.64 प्रतिशत (6.10 रुपये) की तेजी के साथ 237.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 247.50 रुपये का डे हाई टच किया था। कंपनी के शेयर का 52 Week High 261.75 रुपये है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का मौजूदा मार्केट कैप 9,133.94 करोड़ रुपये है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ