Dividend Stock: जानी-मानी हेल्थकेयर कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल हाईजीन एंड हेल्थ केयर अपने शेयरधारकों को 95 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। दिग्गज अमेरिकी एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल की इस सब्सिडरी कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले डिविडेंड की डिटेल्स शेयर की है। कंपनी ने बीएसई और एनएसई को बताया कि बुधवार, 28 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में 30 जून, 2024 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए शेयरहोल्डरों के लिए 95 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। बताते चलें कि कंपनी ने बुधवार को ही 30 जून, 2024 को खत्म हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे।
शेयरहोल्डरों के खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाईजीन एंड हेल्थ केयर ने शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा कि शेयरहोल्डरों को प्रत्येक 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयरों के लिए 950 प्रतिशत (95 रुपये) का डिविडेंड दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी की 60वीं एजीएम में मेंबर्स के अप्रूवल के बाद ही शेयरहोल्डरों को डिविडेंड की राशि का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि एजीएम में अप्रूवल मिलता है तो पात्र शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 19 नवंबर, 2024 से 15 दिसंबर, 2024 के बीच डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा।
बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे हेल्थ केयर कंपनी के शेयर
बताते चलें कि बुधवार को कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 0.22 प्रतिशत (36.85 रुपये) की गिरावट के साथ 16980.80 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को 17017.65 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर, बुधवार को शानदार बढ़त के साथ 17156.90 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान शेयरों ने 16938.85 रुपये के Low से 17163.70 रुपये के High तक का सफर तय किया था। हालांकि, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाईजीन एंड हेल्थ केयर के शेयर अपने 52 Week High से काफी नीचे हैं।