Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. TBO Tek IPO का प्राइस बैंड तय, इतने रुपये में मिलेगा शेयर, जानें पूरी डिटेल

TBO Tek IPO का प्राइस बैंड तय, इतने रुपये में मिलेगा शेयर, जानें पूरी डिटेल

टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है। यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 03, 2024 22:17 IST, Updated : May 03, 2024 22:17 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

यात्रा से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 875-920 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी के अनुसार सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और कुछ शेयरधारकों की 12,508,797 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। टीबीओ टेक का 1,550 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ मई से 10 मई तक खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को आवेदन कर सकेंगे। कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज को 543 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

 साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लि. के 15 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 543 गुना अभिदान मिला। एसएमई आईपीओ के तहत 23,72,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गये हैं, जबकि आवेदन 128.98 करोड़ शेयरों के लिए आये हैं। इस प्रकार, 543 गुना अभिदान मिला है। कंपनी को खुदरा निवेशकों के खंड में 533 गुना अभिदान मिला। गैर-खुदरा निवेशकों के खंड में 538 गुना अभिदान मिला। 

क्या काम करती है कंपनी 

कंपनी डॉल्फिन ब्रांड के अंतर्गत भोजन पकाने के बर्तन और संबंधित उपकरण के कारोबार में है। कंपनी बीएसई के एसएमई मंच पर आठ मई को सूचीबद्ध होगी। अहमदाबाद की इस कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था। आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी किए गए थे और मूल्य दायरा 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित किया गया था। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने सार्वजनिक निवेशकों से लगभग 15 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement