Multibagger Stocks : शेयर बाजार बहुत जोखिम भरा निवेश विकल्प माना जाता है। यहां अस्थिरता काफी अधिक देखने को मिलती है। लेकिन शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। मार्केट में कई शेयर 100 बैगर यानी 100 गुना और उससे अधिक रिटर्न भी दे चुके हैं। आज हम ऐसे ही एक शेयर की बात करने जा रहे हैं। यह Praveg कंपनी का शेयर है। पिछले 5 साल में Praveg के शेयर की कीमत ₹4.34 से बढ़कर 730 रुपये हो गई है। इस तरह यह शेयर 5 साल में अपने निवेशकों को 15,700 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
1 लाख रुपये के बना दिये 1.68 करोड़ रुपये
Praveg के शेयर में अगर कोई निवेशक 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करता, तो आज उसका निवेश 1.68 करोड़ रुपये का हो चुका होता। यह शेयर लॉन्ग टर्म के निवशकों के लिए कुबेर के खजाने से कम नहीं रहा है। हालांकि, साल 2024 में इस शेयर ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक महीने में 0 रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस स्मॉल कैप शेयर में 16 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह शेयर 8 फीसदी टूट चुका है। वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 6 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
3 साल में 5.25 गुना हुआ
पिछले 3 साल में Praveg के शेयर की कीमत 139 रुपये से बढ़कर 730 रुपये हो गई। इस तरह यह शेयर 3 साल में 5.25 गुना बढ़ा है। वहीं, पिछले 5 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 4.34 रुपये से बढ़कर 730 रुपये पर पहुंच गयी। यह 15,700 फीसदी का उछाल है। अगर कोई निवेशक इस शेयर में एक महीने पहले 1 लाख रुपये लगता तो आज उसकी कीमत समान ही रहती। अगर 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाता, तो आज यह निवेश 84,000 रुपये रह जाता। अगर साल 2024 की शुरुआत में कोई 1 लाख रुपये लगाता तो आज 92,000 रह जाता। अगर 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाये होते, तो आज यह निवेश 5.25 लाख रुपये होता। अगर कोई 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाता तो आज यह रकम 1.68 करोड़ रुपये हो जाती।