Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ग्रे मार्केट में 176% तक का रिटर्न दे रहे ये शेयर, अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद, जानिए IPO डिटेल

ग्रे मार्केट में 176% तक का रिटर्न दे रहे ये शेयर, अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद, जानिए IPO डिटेल

Exicom Tele-Systems gmp : ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली -सिस्टम्स का शेयर 142 रुपये के तय इश्यू प्राइस की तुलना में 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। डीम रोल टेक एनएसई एसएमई आईपीओ 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 25, 2024 19:52 IST, Updated : Feb 25, 2024 19:54 IST
ग्रे मार्केट प्रीमियम
Photo:PIXABAY ग्रे मार्केट प्रीमियम

ग्रे मार्केट (Grey Market) में इस समय कई शेयर बंपर प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं। ये उन कंपनियों के शेयर हैं, जिनका आईपीओ कुछ दिन में आएगा, या कुछ दिन में शेयर की लिस्टिंग होगी। सबसे ज्यादा प्रीमियम पर पूर्व फ्लेक्सीपैक का शेयर ट्रेंड कर रहा है। इस कंपनी का आईपीओ (Purv Flexipack IPO) अभी लॉन्च नहीं हुआ है। पूर्व फ्लेक्सीपैक का आईपीओ 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 फरवरी को बंद होंगा। आईपीओ लॉन्च होने से पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 176 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

176% का GMP

पूर्व फ्लेक्सीपैक का शेयर ग्रे मार्केट में 71 रुपये के तय इश्यू प्राइस की तुलना में 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 176 फीसदी के प्रीमियम के साथ 196 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ में शेयर 5 मार्च को लिस्ट होने की उम्मीद है।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स

एक्सिकॉम टेली -सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO) भी 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद होगा। स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर 5 मार्च को लिस्ट होने की उम्मीद है। इससे पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 142 रुपये के तय इश्यू प्राइस की तुलना में 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयर की लिस्टिंग 91.55 फीसदी के प्रीमियम के साथ 272 रुपये पर हो सकती है।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) भी अभी लॉन्च नहीं हुआ है। यह आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद होगा। शेयर की लिस्टिंग 5 मार्च को होने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 171 रुपये के तय इश्यू प्राइस की तुलना में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 52.63 फीसदी के प्रीमियम के साथ 261 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

डीम रोल टेक आईपीओ

डीम रोल टेक एनएसई एसएमई आईपीओ (Deem Roll Tech IPO) 22 फरवरी को खुला था और 23 फरवरी को बंद हुआ था। 27 फरवरी को शेयर की लिस्टिंग होनी है। यह आईपीओ 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 129 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 68.22 फीसदी के प्रीमियम पर 217 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ

जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ (Zenith Drugs IPO) 22 फरवरी को लॉन्च हुआ था और 23 फरवरी को बंद हुआ था। यह 179.18 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर की लिस्टिंग 27 फरवरी को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 79 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 40 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर 50.63 फीसदी के प्रीमियम के साथ 119 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement