Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. PSU Stock Dividend: ये सरकारी कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, चेक करें सभी जरूरी डिटेल्स

PSU Stock Dividend: ये सरकारी कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, चेक करें सभी जरूरी डिटेल्स

इस हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि 28 फरवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा और 27 फरवरी को बाजार बंद होने तक आपके अकाउंट में जितने भी शेयर होंगे, उस सभी पर आपको डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 24, 2025 07:43 am IST, Updated : Feb 24, 2025 07:43 am IST
pfc, dividend, pfc share price, pfc dividend, pfc dividend record date, pfc divided payment date, pf- India TV Paisa
Photo:FREEPIK 11 मार्च या उससे पहले ही खाते में आ जाएंगे डिविडेंड के पैसे

PSU Stock Dividend: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट ज्यादातर कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर चुकी हैं। अब सिर्फ कुछ ही कंपनियों के नतीजे बाकी रह गए हैं। जिन कंपनियों ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं, वे अब निवेशकों को डिविडेंड दे रही हैं। इसी कड़ी में सरकारी फाइनेंस कंपनी PFC भी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। PFC (पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन) ने 12 फरवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

11 मार्च या उससे पहले ही खाते में आ जाएंगे डिविडेंड के पैसे

पीएफसी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 28 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इस हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि 28 फरवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा और 27 फरवरी को बाजार बंद होने तक आपके अकाउंट में जितने भी शेयर होंगे, उस सभी पर आपको डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। पीएफसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि निवेशकों को 11 मार्च या उससे पहले ही डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

पीएफसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी

पावर फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.40 रुपये (0.36%) की गिरावट के साथ 390.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। पिछले हफ्ते गुरुवार को 391.65 रुपये पर बंद हुए कंपनी के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 391.25 रुपये के भाव पर खुले थे। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। पीएफसी के शेयरों का 52 वीक हाई 580.35 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 351.85 रुपये है। इस महारत्न कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,28,786.47 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement