Owais Metal and Mineral Processing Share Listing : एसएमई आईपीओ ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए हैं। इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन दिया है। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिली है। एनएसई एसएमई पर ओवैस मेटल का शेयर 250 रुपये पर लिस्ट हुआ। यह 87 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 187.36 फीसदी का प्रीमियम है। यह आईपीओ 26 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 28 फरवरी को बंद हुआ। आईपीओ में प्राइस बैंड 83 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
शेयर में लगा अपर सर्किट
लिस्टिंग के बाद भी ओवैस मेटल के शेयर में अच्छी-तेजी देखने को मिली और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट या 12.50 रुपये के उछाल के साथ 262.50 रुपये पर पहुंच गया है।
क्या काम करती है कंपनी
ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग मिनरल और मेटल की मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग का काम करती है। यह कंपनी 2022 में स्थापित हुई थी। मध्यप्रदेश के मेघनगर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। आईपीओ में एक लॉट 1600 शेयरों का था।
आज खुले दो नए आईपीओ
सोमवार को प्राइमरी मार्केट में 2 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो गए हैं। आज आरके स्वामी और वी आर इंफ्रास्पेस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आर के स्वामी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सर्विसेज प्रदान कराती हैं। जबकि वी आर इंफ्रास्पेस रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी है।