Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Orient Technologies IPO: 21 अगस्त को खुलेगा आईपीओ- यहां जानें इशू साइज, प्राइस बैंड और बाकी जरूरी डिटेल्स

Orient Technologies IPO: 21 अगस्त को खुलेगा आईपीओ- यहां जानें इशू साइज, प्राइस बैंड और बाकी जरूरी डिटेल्स

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 28 अगस्त को की जा सकती है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 17, 2024 9:18 IST, Updated : Aug 17, 2024 9:18 IST
21 अगस्त को खुलेगा आईपीओ
Photo:ORIENT TECHNOLOGIES 21 अगस्त को खुलेगा आईपीओ

Orient Technologies IPO: आईटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस का आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और तीसरे दिन 23 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 214.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस ने अपने इस आईपीओ के लिए 195 रुपये से 206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। निवेशकों को एक लॉट में 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले 72 शेयर दिए जाएंगे।

1,04,25,243 शेयर जारी करेगी ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस अपने इस आईपीओ के तहत कुल 1,04,25,243 शेयर जारी करेगी। इनमें 120 करोड़ रुपये के 58,25,243 नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि 94.76 करोड़ रुपये के 4,60,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 23 अगस्त को आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 26 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। इसके बाद 27 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं।

28 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो बीएसई के साथ-साथ एनएसई पर भी लिस्ट होगा। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 28 अगस्त को की जा सकती है। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीस के आईपीओ के लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार होगा।

रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली

कंपनी ने अपने इस आईपीओ के तहत QIB के लिए 50 प्रतिशत इशू रिजर्व रखा है। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और NII के लिए 15 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,832 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें एक लॉट में 72 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके लिए उन्हें 1,92,816 रुपये निवेश करने होंगे और इस कीमत में उन्हें 936 शेयर दिए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement