Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Orient Technologies IPO को निवेशकों का धमाकेदार सपोर्ट, बोली के आखिरी दिन मिला 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन

Orient Technologies IPO को निवेशकों का धमाकेदार सपोर्ट, बोली के आखिरी दिन मिला 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन

30 जून, 2024 तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की ऑर्डर बुक 101.20 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 के दौरान परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष के 535.10 करोड़ रुपये से बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये हो गया और टैक्स के बाद लाभ 38.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.45 करोड़ रुपये हो गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 23, 2024 22:02 IST, Updated : Aug 23, 2024 22:03 IST
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए मूल्य सीमा 195-206 रुपये प्रति शेयर है।
Photo:FILE ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए मूल्य सीमा 195-206 रुपये प्रति शेयर है।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को शुक्रवार को आखिरी दिन 151. 71 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, 215 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 74,49,846 शेयरों के मुकाबले 1,13,02,20,648 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 300.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 189. 90 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 66. 87 गुना अभिदान मिला।

46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश

खबर के मुताबिक, मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 64. 42 करोड़ रुपये जुटाए। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 120 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रमोटर द्वारा मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इस प्रकार लेन-देन का आकार 215 करोड़ रुपये हो गया है। ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।

195-206 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए मूल्य सीमा 195-206 रुपये प्रति शेयर है। नए निर्गम से हासिल राशि 79.65 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, 10.35 करोड़ रुपये नवी मुंबई में कार्यालय परिसर के अधिग्रहण के लिए और एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी सक्षम सेवाओं (आईटीईएस), और क्लाउड और डेटा प्रबंधन सेवाओं में विशेष विषयों के लिए उत्पाद और समाधान बनाने में गहरी विशेषज्ञता विकसित की है।

बुक-रनिंग लीड मैनेजर कौन है

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पास बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (बीएफएसआई), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों सहित सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विविध ग्राहक हैं। 30 जून, 2024 तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की ऑर्डर बुक 101.20 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 के दौरान परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष के 535.10 करोड़ रुपये से बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये हो गया और टैक्स के बाद लाभ 38.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.45 करोड़ रुपये हो गया। एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement