Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक खबर और 10% टूट गए Adani Wilmar के शेयर, 20% हिस्सेदारी बेच रहा है अडानी ग्रुप

एक खबर और 10% टूट गए Adani Wilmar के शेयर, 20% हिस्सेदारी बेच रहा है अडानी ग्रुप

Adani Wilmar share : अडानी ग्रुप अडानी विल्मर में ओएफएस के माध्यम से 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रहा है। ओएफएस में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी अतिरिक्त रूप से बेचने का विकल्प शामिल होगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 10, 2025 12:06 IST, Updated : Jan 10, 2025 12:06 IST
अडानी ग्रुप
Photo:FILE अडानी ग्रुप

Adani Wilmar share : अडानी विल्मर के शेयर में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 292.05 रुपये पर आ गया। जबकि एनएसई पर यह 9.69 प्रतिशत फिसलकर 292.10 रुपये पर आ गया। अडानी ग्रुप के ओपन मार्केट में रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (FMCG) कंपनी अडानी विल्मर की 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 7,148 करोड़ रुपये जटाने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई है। यह कदम समूह की बुनियादी ढांचा कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकलने की रणनीति का हिस्सा है।

अडानी ग्रुप बेच रहा हिस्सेदारी

समूह ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था कि वह 10 जनवरी को (गैर-खुदरा निवेशकों को) और 13 जनवरी को (खुदरा निवेशकों को) 275 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कंपनी में 17.54 करोड़ शेयर (13.50 प्रतिशत शेयर) बेचेगा। समूह ने पिछले महीने अपनी अधिकांश हिस्सेदारी एक संयुक्त उद्यम साझेदार को बेचकर अडानी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी। विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड का खाद्य तेल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है।

यह है पहला चरण

अडानी ग्रुप अडानी विल्मर में ओएफएस के माध्यम से 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। ओएफएस में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी अतिरिक्त रूप से बेचने का विकल्प शामिल होगा। यह बंदरगाह से लेकर बिजली तक के कारोबार से जुड़े इस समूह के जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का पहला चरण है, जिसमें इसकी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दूसरे चरण में सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने शेष हिस्सेदारी 305 रुपये प्रति शेयर से अधिक कीमत पर खरीदने पर सहमति जताई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement