Ola Electric IPO Listing Price: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक आज शेयर बाजार पर लिस्ट हो गई। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी के शेयर अपने इशू प्राइस 76 रुपये से एक पैसे कम 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी के शेयर 76 रुपये के भाव पर ही लिस्ट हुए।
बाजार में लिस्ट होते ही शेयरों के भाव ने भरी रफ्तार
बाजार में लिस्ट होते ही कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी शुरू हो गई, जिससे शेयरों के भाव ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली। शुक्रवार को लिस्टिंग वाले दिन सुबह 11.39 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बीएसई पर 14.50 रुपये (19.08%) की बढ़त के साथ 90.49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
शेयरों के भाव के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहा कंपनी का मार्केट कैप
भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 36,742.21 करोड़ रुपये था। जो सुबह करीब 11.39 बजे बढ़कर 39,940.06 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि कंपनी अभी ओला इलेक्ट्रिक के 3 अलग मॉडल S1 Pro, S1 Air और S1X की मैन्यूफैक्चरिंग करती है और बेचती है।
2 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त को बंद हुआ था आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी लिमिटेड का 6,145.56 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त को बंद हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को कुल 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 72 रुपये से 76 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।
निवेशकों के बीच शेयर खरीदने की मची होड़
खबर लिखे जाने तक ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बेचने वालों की तुलना में खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। बीएसई पर जहां एक तरफ ओला इलेक्ट्रिक के सिर्फ 5,14,775 शेयरों के लिए Sell ऑर्डर लगा था तो वहीं दूसरी ओर खरीदारों ने 51,03,332 शेयर खरीदने के लिए Buy ऑर्डर लगा रखे थे।