Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Ola Electric का शेयर IPO प्राइस के नीचे लुढ़का, 1 माह में 23% लुढ़का स्टॉक, अब आगे क्या? जानें

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस के नीचे लुढ़का, 1 माह में 23% लुढ़का स्टॉक, अब आगे क्या? जानें

ओला इलेक्ट्रिक पर वैश्विक ब्रोकिंग फर्म एचएसबीसी ने सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस का टारगेट 140 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 30, 2024 7:24 IST
Ola Electric - India TV Paisa
Photo:FILE ओला इलेक्ट्रिक

Ola Electric के शेयरों में मंगलवार को ट्रेडिंग आवर में 3.5% लुढ़का, जो 9 अगस्त को लिस्ट होने के बाद पहली बार 76 रुपये के आईपीओ प्राइस के नीचे था। शेयर 76.64 रुपये पर बंद होने से पहले एनएसई पर 74.84 रुपये का इंट्राडे निचला स्तर छुआ। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 23% टूट चुका है। आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बाजार में शुरुआत ठंडी रही थी, यह इश्यू मूल्य के ऊपरी बैंड 76 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। हालांकि, स्टॉक ने जल्द ही वापसी की, और अगले दिनों में 20% ऊपरी सर्किट को छूते हुए 20 अगस्त को 157.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद शेयर की कीमत में भारी गिरावट आई। इसकी वजह रही कंपनी की ओर से खराब सर्विस को लेकर आई कई नेगेटिव न्यूज। मंगलवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण दो महीने में 69,000 करोड़ रुपये से घटकर 33,804.60 रुपये रह गया है। 

एचएसबीसी ने पहले टारगेट प्राइस कट किया था

ओला इलेक्ट्रिक पर वैश्विक ब्रोकिंग फर्म एचएसबीसी ने सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस का टारगेट 140 रुपये से घटाकर 110 रुपये कर दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना ​​है कि ओला इलेक्ट्रिक ईवी ग्रोथ के अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो दोपहिया वाहनों में ईवी अपनाने की बढ़ती प्रवृत्ति, ईवी-ओनली मॉडल पर ध्यान केंद्रित करने और एंड-टू-एंड एकीकरण द्वारा संचालित है, जो मार्जिन वृद्धि का समर्थन करेगा। यह एकीकरण कंपनी को आक्रामक मूल्य निर्धारण रणनीतियों को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है, जो इसे परिचालन को तेज़ी से बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके बावजूद, कोटक ने प्रतिस्पर्धा और सेवा गुणवत्ता के मुद्दों के कारण संभावित बाजार हिस्सेदारी के नुकसान पर चिंताओं को देखते हुए स्टॉक को उचित मूल्य पर माना। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 'रिड्यूस' रेटिंग दी, जिसका लक्ष्य मूल्य ₹80 है, जो इसके मौजूदा ट्रेडिंग मूल्य से अधिक है।

अब आगे क्या?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय स्टॉक मार्केट अभी डाउन ट्रेंड में है। इसकी वजह से सभी सेक्टर के स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो स्टॉक्स की तगड़ी पिटाई हो रही है। इसमें मारुति, टाटा, महिंद्रा, बजाज, हीरो जैसे दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स शामिल है। इसका असर ओला के स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में स्टॉक्स में और गिरावट आ सकती है। इसलिए निवेशकों को अभी भी सावधानी से इस स्टॉक में निवेश करने की जरूरत है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement