Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Ola Electric Mobility के आईपीओ को पहले दिन मिला 35% सब्सक्रिप्शन, जानें सबकुछ

Ola Electric Mobility के आईपीओ को पहले दिन मिला 35% सब्सक्रिप्शन, जानें सबकुछ

ओएफएस के तहत कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे। इस आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: August 02, 2024 22:59 IST
निर्गम के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। - India TV Paisa
Photo:FILE निर्गम के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 35 प्रतिशत अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शाम पांच बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस निर्गम के तहत की गई 46.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसका मतलब है कि निर्गम के पहले दिन 35 प्रतिशत अभिदान मिला है।

क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्से में कोई खास बोली नहीं

खबर के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ को ज्यादातर खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 1.57 गुना अभिदान (सब्सक्रिप्शन) मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 20 प्रतिशत अभिदान मिला। हालांकि, पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्से में कोई खास बोली नहीं लगी। कंपनी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला रहेगा। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ कुल आकार 6,145.56 करोड़ रुपये

इस आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 645.56 करोड़ रुपये मूल्य के 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी कर रहे हैं। इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 6,145.56 करोड़ रुपये है। ओएफएस के तहत कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हुंदै मोटर कंपनी के 10.88 करोड़ इक्विटी शेयरों यानी 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 76 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य दायरे पर 9.9 करोड़ डॉलर है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स, बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं। जबकि, लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement