Dividend Stock: शेयर बाजार में आज एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 553.12 अंकों की गिरावट के साथ 79,389.06 अंकों पर और निफ्टी 50 135.50 अंकों की गिरावट के साथ 24,205.35 अंकों पर बंद हुआ। आज की इस गिरावट में ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। लेकिन, आज एक कंपनी का शेयर ऐसा भी रहा, जिसमें एक-दो प्रतिशत नहीं बल्कि चार प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने तो मिली।
गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
Nuvama Wealth Management के शेयर आज 4.12% (276.40 रुपये) की तूफानी बढ़त के साथ 6986.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। बुधवार को 6709.60 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ 6779.80 रुपये के भाव पर खुले थे और कारोबार के दौरान 6691.60 रुपये के इंट्राडे लो से 7025.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों का 52 वीक हाई 7395.00 रुपये है। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 24,991.74 करोड़ रुपये है।
हर शेयर पर 63 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
25 अक्टूबर को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया गया था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 63 रुपये का डिविडेंड देना का ऐलान किया है। ये वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाने वाला अंतरिम डिविडेंड होगा। बताते चलें कि इससे पहले भी कंपनी ने इसी साल अगस्त में अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 81.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 63 रुपये के इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस अंतरिम डिविडेंड के लिए गुरुवार, 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। शेयरहोल्डरों के डीमैट अकाउंट में 7 नवंबर को जितने शेयर होंगे, सिर्फ उन्हीं शेयरों पर उन्हें डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 23 नवंबर को या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।