NTPC की सब्सिडरी कंपनी लाएगी IPO, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में करती है काम
NTPC की सब्सिडरी कंपनी लाएगी IPO, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में करती है काम
इस साल अबतक लगभग 60 बड़ी कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसके पास छह से अधिक राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं।
Edited By: Alok Kumar@alocksone Published : Sep 18, 2024 23:10 IST, Updated : Sep 18, 2024 23:10 IST
एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बुधवार को पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, शुरुआती शेयर-बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री-पेशकश (ओएफएस) नहीं है। नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी ने कहा कि निर्गम से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये का उपयोग उसकी अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के बकाया कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए किया जाएगा, जबकि एक भाग का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इस साल अब तक 60 आईपीओ हुए लिस्ट
इस साल अबतक लगभग 60 बड़ी कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसके पास छह से अधिक राज्यों में फैली सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं। अगस्त, 2024 तक कंपनी की परिचालन क्षमता में छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट शामिल थी।
आर्केड के IPO को तीसरे दिन 29.42 गुना सब्सक्रिप्शन
रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन बुधवार तक 29.42 गुना अभिदान मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 69,94,46,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। वहीं, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन बुधवार तक 20.15 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 43,27,38,471 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के चौथे दिन बुधवार तक 13.88 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 28,96,23,957 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन