सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 5,380.25 करोड़ रुपये हो गया है। एनटीपीसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 4,726.40 करोड़ रुपये था। हालांकि, बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 45,197.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 45,384.64 करोड़ रुपये थी।
2.50 रुपये का डिविडेंड
सितंबर तिमाही में कंपनी का औसत शुल्क 4.67 रुपये प्रति यूनिट था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.61 रुपये प्रति यूनिट था। एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के चुकता इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य पर 2.50 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड भी स्वीकृत किया। डिविडेंड के भुगतान की तारीख 18 नवंबर, 2024 होगी। एनटीपीसी का सकल बिजली उत्पादन दूसरी तिमाही में एक साल पहले के 90.30 अरब यूनिट के मुकाबले घटकर 88.46 अरब यूनिट रह गया। इस तिमाही में इसका निजी उपभोग वाली खदानों से कोयला उत्पादन बढ़कर 90.3 लाख टन हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 55.9 लाख टन था।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कोयला उत्पादन 118.3 लाख टन से बढ़कर 186.7 लाख टन हो गया। एनटीपीसी ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि उसने लद्दाख के चुशुल में सौर हाइड्रोजन आधारित माइक्रोग्रिड स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है। यह परियोजना सैन्य स्थलों को हरित हाइड्रोजन का उपयोग कर एक स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। गुरुवार को एनटीपीसी का शेयर बीएसई पर 0.86 फीसदी या 3.50 रुपये की बढ़त के साथ 411 रुपये पर बंद हुआ।