Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जरा बचके! कहीं आप किसी फ्रॉड के फर्जी फाइनेंशियल अवेयरनेस सेशन में तो नहीं! NSE ने किया सावधान

जरा बचके! कहीं आप किसी फ्रॉड के फर्जी फाइनेंशियल अवेयरनेस सेशन में तो नहीं! NSE ने किया सावधान

एनएसई ने कहा कि ऐसे सेशन में भागीदारी पूरी तरह से व्यक्ति के अपने जोखिम पर होगी। एक्सचेंज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे सत्रों से पैदा होने वाले किसी भी परिणाम, दावे, विवाद या मुद्दों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 31, 2025 6:54 IST, Updated : Jan 31, 2025 7:10 IST
एनएसई इस भ्रामक गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर रहा है।
Photo:PTI एनएसई इस भ्रामक गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर रहा है।

अगर आप भी किसी खास फाइनेंशियल अवेयरनेस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि वह किसी धोखेबाज (फ्रॉड) के द्वारा भी चलाया जा रहा हो सकता है। ऐसे मामले सामने आने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) ने निवेशकों सहित लोगों को सावधान किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनएसई ने गुरुवार को अनैशा पाटिल नामक एक व्यक्ति के बारे में सार्वजनिक चेतावनी जारी की, जो धोखाधड़ी से एनएसई का महाप्रबंधक होने का दावा कर रहा है।

जनता को धोखा देने के लिए कर रहा था ये काम

खबर के मुताबिक, यह धोखेबाज खुद को एनएसई की राष्ट्रीय वित्तीय जागरुकता अकादमी से जोड़कर जनता को धोखा देने के लिए national.financial.awareness@gmail.com ईमेल आईडी का उपयोग कर रहा है। यह व्यक्ति सरकारी आईटीआई, धोराजी, जिला राजकोट के सहयोग से एक निवेशक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश कर रहा था। इसे आधिकारिक एनएसई कार्यक्रम होने की आड़ में आयोजित किया जा रहा था। यह सत्र 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था।

धोखाधड़ी वाले सेशन से दूर रहें

यहां समझ लें, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़ा नहीं है, न ही उसने इसका प्रचार या समर्थन किया है। एक्सचेंज ने ने जनता को इस तरह के धोखाधड़ी वाले सत्रों (सेशन) से दूर रहने के लिए आगाह किया है। एनएसई ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी पूरी तरह से व्यक्ति के अपने जोखिम पर होगी।

एक्सचेंज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे सत्रों से पैदा होने वाले किसी भी परिणाम, दावे, विवाद या मुद्दों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। एनएसई ने कहा कि वह इस भ्रामक गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर रहा है।

निवेशकों की संख्या 11 करोड़ के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पंजीकृत निवेशकों की संख्या 11 करोड़ के पार हो गई है। इसमें अंतिम एक करोड़ पंजीकरण सिर्फ पांच महीनों में हुए हैं। यह निवेशकों की प्रत्यक्ष माध्यमों से शेयर बाजार में बढ़ती भागीदारी को बताता है। एनएसई में निवेशक पंजीकरण में हाल के दिनों में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है और पिछले पांच वर्षों में इसमें 3.6 गुना उछाल आया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement