Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अब तुरंत पता लग जाएगा किस म्यूचुअल फंड स्कीम में है कितना रिस्क, सेबी लाया शानदार प्रपोजल

अब तुरंत पता लग जाएगा किस म्यूचुअल फंड स्कीम में है कितना रिस्क, सेबी लाया शानदार प्रपोजल

प्रपोजल के अनुसार, रिस्क के 6 लेवल्स के लिए कलर कोडिंग होगी। इसके अनुसार, हरा रंग कम रिस्क को और लाल रंग बहुत अधिक रिस्क को दिखाएगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: September 28, 2024 12:46 IST
म्यूचुअल फंड- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

वैसे तो म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों को ठीक-ठाक रिटर्न दे देते हैं, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में निवेशक अपनी पूंजी को लेकर चिंतित रहते हैं। लोगों को यह डर लगा रहता है कि कहीं उनका निवेश किसी बड़े जोखिम वाले फंड में तो नहीं है। अब सेबी निवेशकों की यह समस्या दूर करने जा रहा है। बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड स्कीम पर जोखिम के लेवल को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए कलर कोडिंग करने का प्रपोजल दिया है। इससे निवेशक आसानी से यह जान पाएंगे कि कौन-सी म्यूचुअल फंड स्कीम में कितना जोखिम है।

म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी के जरिए हर महीने एक छोटी रकम का निवेश भी कर सकते हैं। आप चाहें तो एनुअल स्टेप अप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हर साल मंथली एसआईपी की रकम में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है। आमतौर पर म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न मिल जाता है।

लोगों से मांगे सुझाव

सेबी ने कहा है कि फंड्स जोखिम के लेवल को इस तरह से दिखाएं, जिससे ग्राहकों को आसानी से समझ में आ जाए। सेबी के प्रपोजल के अनुसार, रिस्क के 6 लेवल्स के लिए कलर कोडिंग होगी। इसके अनुसार, हरा रंग कम रिस्क को और लाल रंग बहुत अधिक रिस्क को दिखाएगा। अगर किसी म्यूचुअल फंड के रिस्क लेवल में बाद में कोई परिवर्तन होता है, तो इसकी जानकारी भी निवेशक को तुरंत दी जाएगी। यह जानकारी SMS या ई-मेल के जरिए दी जाएगी। इससे निवेशक को समय-समय पर अपने म्यूचुअल फंड में रिस्क लेवल की जानकारी मिलती रहेगी। सेबी ने इस प्रपोजल पर 18 अक्टूबर तक लोगों से सुझाव मांगे हैं।

ये होंगे रिस्क के 6 लेवल

  • हरा : निम्न जोखिम
  • हल्का हरा-पीला : निम्न से मध्यम जोखिम
  • चमकीला पीला : मध्यम जोखिम
  • हल्का भूरा : मध्यम उच्च जोखिम
  • गहरा नारंगी : उच्च जोखिम
  • लाल : बहुत उच्च जोखिम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement