IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) Northern Arc Capital का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार, 16 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और इस निर्गम में 19 सितंबर तक पैसा लगाया जा सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर 249-263 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक कम से कम 57 इक्विटी शेयरों और इसके गुणकों के लिए बोली लगा सकते हैं। निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा इक्विटी शेयरों के साथ निवेशकों की तरफ से 277 करोड़ रुपये तक के 1,05,32,320 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।
आईपीओ के पैसे का कहां होगा इस्तेमाल
इस तरह निर्गम का आकार 777 करोड़ रुपये हो जाता है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल इस सार्वजनिक निर्गम से अर्जित राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी। नॉर्दर्न आर्क एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और एक दशक से अधिक समय से वित्तीय समावेशन क्षेत्र में सक्रिय है। उम्मीद है कि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के शेयरों के आवंटन शुक्रवार, 20 सितंबर को होगा और कंपनी 23 सितंबर को रिफंड शुरू करेगी। वहीं, 24 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।
क्या करती है कंपनी?
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), माइक्रोफाइनेंस, कंज्यूमर फाइनेंस, व्हीकल फाइनेंस, सस्ते घर का फाइनेंस और एग्रीक्लचर लोन सेगमेंट में लोने देने काम करती है। कंपनी पिछले 14 वर्षों से अधिक समय से MSME बाजार में काम कर रही है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने 1,906.03 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 317.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,311.2 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 242.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।