Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सरकारी डिफेंस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22.1% का उछाल, रेवेन्यू में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

सरकारी डिफेंस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22.1% का उछाल, रेवेन्यू में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

डिफेंस कंपनी ने बताया कि इस दौरान उनके रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5636 करोड़ रुपये रहा था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 14, 2024 17:12 IST, Updated : Nov 14, 2024 17:12 IST
6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
Photo:INDIA TV/FREEPIK 6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू

दिग्गज सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। HAL ने गुरुवार को शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 22.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1510 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचएएल का नेट प्रॉफिट 1237 करोड़ रुपये था। 

6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू

डिफेंस कंपनी ने बताया कि इस दौरान उनके रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5636 करोड़ रुपये रहा था। इनके अलावा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 1640 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1528 करोड़ रुपये था।

गुरुवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ कंपनी का शेयर

गुरुवार को एचएएल के शेयर ठीक-ठाक बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए। आज कंपनी के शेयर 21.85 रुपये (0.54%) की तेजी के साथ 4087.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर 3921.40 रुपये के इंट्राडे लो से 4184.40 इंट्राडे हाई तक पहुंचे। लेकिन, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। एचएएल के शेयरों का 52 वीक हाई 5675.00 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, इस सरकारी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,73,355.09 करोड़ रुपये है।

पिछले 3 महीनों से गिर रहा है शेयर का भाव

बीएसई के डाटा के अनुसार, एचएएल के शेयरों में पिछले 3 महीने से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 3 महीनों में कंपनी के शेयर का भाव 12.31 प्रतिशत गिरा है। कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 98.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में इस शेयर का भाव 476.95 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 5 साल में इस पीएसयू स्टॉक का भाव 917.96 प्रतिशत बढ़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement