दिग्गज सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। HAL ने गुरुवार को शेयर मार्केट एक्सचेंजों को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 22.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1510 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचएएल का नेट प्रॉफिट 1237 करोड़ रुपये था।
6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
डिफेंस कंपनी ने बताया कि इस दौरान उनके रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 5976 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5636 करोड़ रुपये रहा था। इनके अलावा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 1640 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1528 करोड़ रुपये था।
गुरुवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ कंपनी का शेयर
गुरुवार को एचएएल के शेयर ठीक-ठाक बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए। आज कंपनी के शेयर 21.85 रुपये (0.54%) की तेजी के साथ 4087.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान आज कंपनी के शेयर 3921.40 रुपये के इंट्राडे लो से 4184.40 इंट्राडे हाई तक पहुंचे। लेकिन, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। एचएएल के शेयरों का 52 वीक हाई 5675.00 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, इस सरकारी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,73,355.09 करोड़ रुपये है।
पिछले 3 महीनों से गिर रहा है शेयर का भाव
बीएसई के डाटा के अनुसार, एचएएल के शेयरों में पिछले 3 महीने से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 3 महीनों में कंपनी के शेयर का भाव 12.31 प्रतिशत गिरा है। कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 98.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में इस शेयर का भाव 476.95 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 5 साल में इस पीएसयू स्टॉक का भाव 917.96 प्रतिशत बढ़ा है।