NALCO Dividend: नेशनल एल्यूमिनियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी नालको ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। सरकारी एल्यूमिनियम कंपनी ने सोमवार, 12 अगस्त को शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी गई सूचना में इसकी जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया कि नालको के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 अगस्त को हुई मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये की फेसवैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये (40 प्रतिशत) के डिविडेंड की सिफारिश की है।
नालको की 43वीं एजीएम में शेयरहोल्डरों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा डिविडेंड
कंपनी ने बताया कि नालको की 43वीं एजीएम में शेयरहोल्डरों की मंजूरी के बाद ही शेयरहोल्डरों को इस डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कंपनी द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक अगर एजीएम में शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिल जाती है तो निवेशकों को एजीएम की तारीख से 30 दिनों के अंदर डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ये तीसरा डिविडेंड होगा
बताते चलें कि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये डिविडेंड, वित्त वर्ष 2023-24 का तीसरा डिविडेंड होगा। कंपनी ने इससे पहले, वित्त वर्ष 2023-24 में निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड और 2 रुपये प्रति शेयर के दूसरे डिविडेंड का भुगतान पहले ही कर चुकी है।
बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे सरकारी कंपनी नालको के शेयर
बुधवार, 14 अगस्त को नालको के शेयर बीएसई पर 4.60 रुपये (2.71%) की गिरावट के साथ 165.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जबकि मंगलवार को नालको के शेयर 169.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। नालको के शेयरों का 52 Week High 209.60 रुपये है और कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव इसके 52 Week High से काफी नीचे है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस सरकारी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 30,313.61 करोड़ रुपये है।