आप भी यदि शेयर बाजार में पैसा लगा कर कुछ ही दिनों में मोटा मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की प्रमुख माइक्रो फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। बता दें कि मुथूट माइक्रोफिन मुथूट पप्पाचन समूह की एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी है।
कंपनी ने बताया कि मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ 2023 की अंतिम तिमाही तक आ सकता है। मुथूट माइक्रोफिन के अनुसार 1,500-1,800 करोड़ रुपये तक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) ला सकती है। इस कंपनी की प्रवर्तक मुथूट फिनकॉर्प है।
1200 करोड़ तक पूंजी जुटाने की योजना
मुथूट माइक्रोफिन के प्रबंध निदेशक थॉमस मुथूट ने बुधवार को बताया कि 2023 की चौथी तिमाही तक 1,500-1,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है तथा मई 2023 तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा करवा दिए जाएंगे।
प्रवर्तकों के पास रहेगी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी
मुथूट ने बताया कि निर्गम के बाद भी प्रवर्तक परिवार की कंपनी में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बनी रहेगी। कंपनी के मुख्य कायकारी सदफ सईद ने बताया कि कंपनी की योजना 1,200 करोड़ रुपये की प्राथमिक पूंजी जुटाने की है। इसके अलावा बाहरी निवेशक छोटे आकार की बिक्री पेशकश भी लाएंगे।