Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Multibagger stock: इस स्टॉक का भाव ₹6.50 से बढ़कर 670 रुपये हुआ, 1 लाख का निवेश बना 1 करोड़

Multibagger stock: इस स्टॉक का भाव ₹6.50 से बढ़कर 670 रुपये हुआ, 1 लाख का निवेश बना 1 करोड़

अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹1.45 लाख होते।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 05, 2024 18:09 IST
Multibagger Stock- India TV Paisa
Photo:FILE मल्टीबैगर स्टॉक

Multibagger stock: बहुत ही प्रचलित कहावत है कि रोम एक दिन में नहीं बनाता। ठीक उसी तरह स्टॉक मार्केट में आप रातों-रात अमीर नहीं बन सकते। अगर आपको स्टॉक मार्केट से अमीर बनना है तो इंतजार करने की कला आनी चाहिए। यह अक्सर कहा भी जाता है कि पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार करने से बनता है। एक लॉन्ग-टर्म निवेशक किस तरह से करोड़पति बन सकते हैं, यह समझने के लिए Transformers and Rectifiers (India) एक बेहतरीन उदाहरण है। इस कंपनी का स्टॉक 9 अप्रैल 2020 से ₹6.50 प्रति शेयर था जो अब बढ़कर ₹670 प्रति शेयर हो गया है। इसका मतलब है कि स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक पिछले चार सालों में भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर स्टॉक में से एक बन गया है। आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर बाजार में आप जमे रहते हैं तो पैसा बनेगा। हां, सही स्टॉक का चयन करना बहुत जरूरी है। 

ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर्स इंडिया शेयर हिस्ट्री 

यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक YTD समय में,  लगभग ₹238.70 से बढ़कर ₹680 प्रति शेयर हो गया है। इस अवधि में 185% की वृद्धि दर्ज की है। इसी तरह, यह मल्टीबैगर स्टॉक एक साल में ₹172 से बढ़कर ₹670 प्रति शेयर हो गया है, जिसने लगभग 300% की रैली दर्ज की है। 9 अप्रैल 2020 को, यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बीएसई पर लगभग ₹6.50 प्रति शेयर पर उपलब्ध था। इसका मतलब यह है कि यह पेनी स्टॉक लगभग चार वर्षों में ₹6.50 प्रति शेयर से बढ़कर ₹670 प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 10,350% रिटर्न मिला है।

1 लाख का निवेश बना 1 करोड़ 

अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹1.45 लाख होते। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख आज ₹4 लाख होते। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2020 में कोविड-19 की वजह से हुई बिकवाली के दौरान इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में बॉटम फिशिंग की होती, तो इस स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश ₹1.04 करोड़ होता। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement