Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3300% का रिटर्न, दो साल में 1 लाख का निवेश बढ़कर 35 लाख हुआ

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3300% का रिटर्न, दो साल में 1 लाख का निवेश बढ़कर 35 लाख हुआ

जनवरी 2021 में रजनीश वेलनेस शेयर का भाव 0.55 पैसे था। वहीं, 23 जनवरी को इस शेयर का भाव बढ़कर 18.90 रुपये पहुंच गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 24, 2023 8:33 IST, Updated : Jan 24, 2023 8:33 IST
Multibagger Stock
Photo:FILE मल्टीबैगर पेनी स्टॉक

Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को मालामाल करने का काम कर रहे हैं। इसी तरह का एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक रजनीश वेलनेस  (Rajnish Wellness Ltd) है। यह पैनी स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग 0.55 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 18.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस तरह इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले दो सल में 3300 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। अगर आप दो साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपका पैसा बढ़कर 35 लाख रुपये हो गया होता। स्मॉल-कैप कैटेगरी के इस का मार्केट कैप 1,452 करोड़ रुपये है। 

छह महीने में पैसा डबल हुआ 

अगर आप रजनीश वेलनेस के शेयर में छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में वह डबल होकर 2 लाख रुपये हो गया होता। वहीं, अगर एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होते तो आज 5.50 लाख रुपये हो गया होता। वहीं, दो साल में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 35 लाख रुपये हो गया होता। 

एक महीने में 40 प्रतिशत का रिटर्न 

पिछले एक महीने में, रजनीश वेलनेस के शेयर की कीमत 13.58 रुपये से बढ़कर 19 रुपये प्रति हो गई है। इस तरह बीते एक महीने में इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 9.60 रुपये से बढ़कर 19 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है। इस तरह छह महीने में शेयरधारकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया है।

जनवरी 2021 में 55 पैसे था शेयर का भाव 

जनवरी 2021 में रजनीश वेलनेस शेयर का भाव 0.55 पैसे था। वहीं, 23 जनवरी को इस शेयर का भाव बढ़कर 18.90 रुपये पहुंच गया है। इसका मतलब है, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 3300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है और पेनी स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने अपने को 450 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement