Multibagger Stock : आप अपने इन्वेस्टमेंट से कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं? शायद 20%, 30% या 50%। हो सकता है आप अपने निवेश को दोगुना-तीन गुना होते भी देखना चाहते हों। लेकिन शेयर बाजार में और भी बहुत बड़ी-बड़ी संभावनाएं रहती हैं। यहां कई शेयरों ने 100 गुना या इससे ज्यादा रिटर्न भी दिया है। आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 1 साल में निवेशकों का पैसा 16 गुना कर दिया। अब यह स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है। यह डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर है। आइए विस्तार से जानते हैं।
85 रुपये से 1400 रुपये पहुंचा भाव
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पावर केबल बनाने का बिजनेस करती है। कुछ साल पहले यह एक पैनी स्टॉक था और शेयर प्राइस बहुत कम थी। फिर इसकी कीमत लगातार बढ़ती चली गई और पैसा लगाने वाले लोग मालामाल हो गए। इस कंपनी का शेयर बीते कारोबारी सत्र में 1439.95 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1935.80 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 85.50 रुपये है। इस समय कंपनी का मार्केट कैप 7,588.12 करोड़ रुपये है।
10 टुकड़ों में बंटेगा शेयर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने शेयर स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की है। इससे मतबल है कि इस तारीख तक जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने जा रही है। यानी स्टॉक स्प्लिट में एक शेयर के 10 टुकड़े होंगे। उसी अनुपात में शेयर की कीमत बंट जाएगी।
क्यों स्टॉक स्प्लिट करती हैं कंपनियां
जब किसी शेयर की कीमत बहुत अधिक बढ़ जाती है, तो वह छोटे निवेशकों की पहुंच से बाहर चला जाता है। ऐसे में कंपनी शेयर की फेस वैल्यू को घटाकर उसे स्प्लिट कर देती है। स्टॉक स्प्लिट में शेयर के टूटने के साथ ही उसकी कीमत भी टुकड़ों में बंट जाती है। इससे शेयर सस्ता हो जाता है और उसमें खरीदारी बढ़ जाती है।