Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मुकेश अंबानी की रिलायंस के मुनाफे में आई 5.4% की गिरावट, 2.36 लाख करोड़ रुपये करा रेवेन्यू

Reliance Q1 Results : मुकेश अंबानी की रिलायंस के मुनाफे में आई 5.4% की गिरावट, 2.36 लाख करोड़ रुपये करा रेवेन्यू

Reliance Industries Q1 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया। कंपनी मार्केट कैप आज बीएसई पर 21,03,829.74 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: July 19, 2024 20:21 IST
रिलायंस इंडस्ट्रीज...- India TV Paisa
Photo:FILE रिलायंस इंडस्ट्रीज रिजल्ट

Reliance Industries Q1 Results : देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 5.4 प्रतिशत घटकर 15,138 करोड़ रुपये रहा। रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और उच्च मूल्यह्रास लागत के कारण मुनाफे में कमी आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार शाम को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में उसने 15,138 करोड़ रुपये यानी 22.37 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 16,011 करोड़ रुपये यानी 23.66 रुपये प्रति शेयर रहा था। इससे पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ 18,951 करोड़ रुपये रहा था।

2.36 लाख करोड़ करा रेवेन्यू

इस तरह बीती तिमाही में कंपनी के लाभ में क्रमिक रूप से 20 प्रतिशत की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि अप्रैल-जून 2023 की अवधि में उसने 2.10 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

21.03 लाख करोड़ रुपये है मार्केट कैप

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 1.92 फीसदी या 60.85 रुपये की गिरावट के साथ 3109.50 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 3,217.90 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,221.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज बीएसई पर 21,03,829.74 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement