Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Microsoft का बिगड़ा सर्वर तो धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 740 अंक टूटा सेंसेक्स, ये स्टॉक्स गिरे

Microsoft का बिगड़ा सर्वर तो धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 740 अंक टूटा सेंसेक्स, ये स्टॉक्स गिरे

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील में 4.97 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 4.68 फीसदी, बीपीसीएल में 3.98 फीसदी और हिंडाल्को में 3.91 फीसदी दर्ज हुई।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 19, 2024 15:46 IST, Updated : Jul 19, 2024 15:49 IST
शेयर मार्केट में...
Photo:FILE शेयर मार्केट में गिरावट

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी का बड़ा असर आज शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला। भारतीय स्टॉक मार्केट में आज ऑल टाइम हाई लेवल्स से बड़ी गिरावट दर्ज हुई। माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज (Microsoft global outage) के चलते आज घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों को भी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, उच्च स्तरों पर खूब मुनाफावसूली हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.91 फीसदी या 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 पर बंद हुआ। यह आज 81,585.06 पर खुला था। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर हरे निशान पर और 26 लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.09 फीसदी या 269 अंक गिरकर 24,530 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 46 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील में 4.97 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 4.68 फीसदी, बीपीसीएल में 3.98 फीसदी, हिंडाल्को में 3.91 फीसदी, ओएनजीसी में 3.44 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, इन्फोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट और ब्रिटानिया के शेयर में तेजी दर्ज हुई।

सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 3.96 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.78 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.42 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.76 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 1.17 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.26 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.21 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.64 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.51 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.94 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.71 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.96 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.58 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement