शेयर बाजार की बीते 7 दिनों की तेजी आखिरकार मंगलवार को टूट ही गई। दिवाली के अगले दिन कारोबार में तेज शुरुआत करने वाले बाजार में जल्द ही मुनाफा वसूली हावी हो गई। जिसके चलते शेयर बाजार की तेजी में विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 287.70 अंक टूटकर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई गिरावट का कारण एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली को माना जा रहा है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती तेजी को कायम नहीं रख सका और 287.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,543.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 60,081.24 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,489.02 के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,656.35 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही तेजी मंदी
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे अधिक 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और एमएंडएम के शेयर मजबूती लेकर बंद हुए।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों और निजी बैंकों के शेयरों में गिरावट से घरेलू बाजार ने अपने शुरुआती लाभ को गंवा दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय केंद्र बैंक द्वारा अपनी आगामी नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका से बाजार का ध्यान केंद्रीय बैंक की घोषणाओं पर रहेगा।’’ वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अनुसंधान उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार अभी भी कोई स्पष्ट रुझान नहीं दिखा रहे हैं और हाल में बैंकिंग शेयरों में भारी लिवाली ने बाजार की धारणा को समर्थन दिया है।’’
वैश्विक बाजारों में गिरावट
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि जापान का निक्की लाभ लेकर बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को बढ़त में बंद हुआ।
मूहूर्त ट्रेडिंग में 524 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 524.51 अंक चढ़कर 59,831.66 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17,730.75 पर बंद हुआ था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 153.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। शेयर बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बुधवार (26 अक्टूबर) को बंद रहेंगे।