विधानसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला। मार्केट के दोनों इंडेक्स में इस कदर झूमें कि अब तक सबसे ऊपरी लेवल पर पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स सोमवार को 1384 अंक की धमाकेदार उछाल के साथ 68,865.12 के अब तक के सबसे हाई लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 419 अंक की जोरदार तेजी के साथ 20,686.80 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 1617.2 अंक की तेजी के साथ 46431.40 के लेवल पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मनी कंट्रोल के मुताबिक, आइशर मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और आईसीआईसीआई निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसी तरह, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो, सनफार्मा और टाइटन कंपनी निफ्टी का टॉप लूजर रहा। बैंकिंग और पीएसयू स्टॉक्स में बढ़त देखी गई। इसके अलावा, मेटल, ऑटो और आईटी स्टॉक्स में भी उछाल दर्ज किया गया।
इन फैक्टर ने भी निभाई भूमिका
घरेलू शेयर बाजार में धमाकेदार उछाल के पीछे विधानसभा चुनाव नतीजों के अलावा मजबूत जीडीपी डेटा और मार्च में अमेरिकी दर में कटौती की उम्मीदों ने भी शानदार सपोर्ट किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत हासिल की है। हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर निवेशकों की भावनाओं का संकेत देते हुए सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को जोरदार शुरुआत की और रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले।
लगातार पांचवें दिन तेजी
घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। कच्चे तेल की कीमतों के 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अपडेट जारी है...