Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मैनकाइंड फार्मा के IPO में कल से निवेश का मौका, इन्वेस्टमेंट करें या नहीं, पढ़ें पूरा ब्योरा

मैनकाइंड फार्मा के IPO में कल से निवेश का मौका, इन्वेस्टमेंट करें या नहीं, पढ़ें पूरा ब्योरा

मैनकाइंड फार्मा घरेलू बिक्री के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और दिसंबर 2022 तक मूविंग एनुअल टर्नओवर (एमएटी) के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: April 24, 2023 16:19 IST
मैनकाइंड फार्मा- India TV Paisa
Photo:FILE मैनकाइंड फार्मा

देश की चौथी बड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 25 अप्रैल से खुल रहा है। आपको बता दें कि 4,326 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर कंपनी आ रही है। कंपनी की ओर से प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्से में 40.1 मिलियन शेयर हैं। बहुत सारे निवेशक इस आईपीओ को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? हम दे रहे आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं।

ग्रे-मार्केट में अभी यह चल रहा है भाव

मैनकाइंड फार्मा घरेलू बिक्री के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है और दिसंबर 2022 तक मूविंग एनुअल टर्नओवर (एमएटी) के आधार पर बिक्री की मात्रा के मामले में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के प्रमुख उत्पाद मैनफोर्स, प्रेगा न्यूज, अनवांटेड 72, गैस-ओ-फास्ट, हेल्थ ओके और एक्नेस्टार शामिल हैं। अगर ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा के शेयरों को देखें तो 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर 1,170 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। इस लिस्टिंग के साथ कंपनी एबाॅट इंडिया, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स, एरिस लाइफस्की जैसे कंपनियों के साथ आ जाएगी।

आईपीओ के बारे में पूरा ब्योरा

  1. आईपीओ निवेश के लिए खुलेगाः 25 अप्रैल
  2. आईपीओ बंद होगाः 27 अप्रैल
  3. आईपीओ साइजः  4,326 करोड़ रुपये
  4. फेस वैल्यू 1 रुपये प्रत्येक
  5. लॉट साइजः 13 इक्विटी शेयर और मल्टीपल
  6. लिस्टिंगः बीएसई और एनएसई

निवेश करें या नहीं, जानें यहां

शेयर मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 20 से वित्त वष 22 तक अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है। हाल के प्रदर्शन के आधार पर, आईपीओ का भाव सही है। इसलिए निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से इस आईपीओ में निवेश पर विचार कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement