Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Manba Finance IPO इस तारीख को होगा बोली के लिए ओपन, ₹114-₹120 प्राइस बैंड हुआ तय

Manba Finance IPO इस तारीख को होगा बोली के लिए ओपन, ₹114-₹120 प्राइस बैंड हुआ तय

निवेशक कम से कम 125 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके बाद 125 शेयरों के मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 18, 2024 13:32 IST, Updated : Sep 18, 2024 13:32 IST
कंपनी की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) वित्त वर्ष 24 में बढ़कर ₹936.85 करोड़ हो गई।
Photo:FILE कंपनी की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) वित्त वर्ष 24 में बढ़कर ₹936.85 करोड़ हो गई।

आईपीओ में हाथ आजमाने का फिर मौका है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। भाषा की खबर के मुताबिक, मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूरी तरह 1.26 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम है। इसकी कीमत 151 करोड़ रुपये बैठती है।

प्रमोटर्स की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी

खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रमोटर्स की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल भविष्य में पूंजी जरूरपतों को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।

किसके लिए कितने शेयर हैं रिजर्व

शेयर अलॉटमेंट में 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। निवेशक कम से कम 125 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके बाद 125 शेयरों के मल्टीपल में बोलियां लगाई जा सकती हैं। मनबा फाइनेंस ऑटो लोन, यूज्ड कार लोन, छोटे व्यवसाय लोन और पर्सनल लोन सहित वित्तीय समाधान प्रदान करता है, जिसका संचालन छह राज्यों: महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर होता है।

कंपनी का एयूएम

कंपनी की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) वित्त वर्ष 24 में बढ़कर ₹936.85 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 22 में ₹495.82 करोड़ थी, जो 37.5% CAGR को दर्शाती है। वित्त वर्ष 2024 में लाभ 89.5% बढ़कर ₹31.41 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹16.58 करोड़ था, जबकि राजस्व 44% बढ़कर ₹191.58 करोड़ हो गया। हेम सिक्योरिटीज इस आईपीओ के लिए एकमात्र लीड मैनेजर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement