वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स 555.95 अंक के उछाल से 61,749.25 अंक पर और निफ्टी 165.95 अंक की बढ़त के साथ 18,255.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शमिल बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक 3.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा आज बैंकिंग और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी में शामिल 50 में से 33 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में शामिल अडाणी इंटरप्राइजेज 4.68 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।