पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर में अपनी 2.02 प्रतिशत (6.47 करोड़ से ज्यादा शेयर) से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी। एलआईसी ने 2,888 करोड़ रुपये में ये डील की है। एलआईसी ने मंगलवार को ये जानकारी साझा की। इस बिक्री के बाद टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी 5.90 प्रतिशत से घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है।
446.402 रुपये के औसत भाव पर हुई बिक्री
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उन्होंने ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है। एलआईसी ने टाटा पावर के शेयरों को 20 जून, 2024 से लेकर 11 नवंबर, 2024 के बीच खुले बाजार में 446.402 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा है।
शेयर बाजार में आज भयानक गिरावट
मंगलवार को जहां एक तरफ एलआईसी के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए तो वहीं दूसरी तरफ, टाटा पावर के शेयर बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बताते चलें कि हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई। आज बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंकों की गिरावट के साथ 78,675.18 अंकों पर बंद हुआ और इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 भी 257.85 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,883.45 अंकों पर बंद हुआ।
हरे निशान में बंद हुआ एलआईसी का शेयर
मंगलवार को एलआईसी के शेयर 2.90 रुपये (0.32%) की बढ़त के साथ 921.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सरकारी इंश्योरेंस कंपनी का शेयर 918.55 रुपये के इंट्राडे लो से 958.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा। हालांकि, एलआईसी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। एलआईसी के शेयर का 52 वीक हाई 1221.50 रुपये है।
टाटा पावर के शेयर में बड़ी गिरावट
आज टाटा पावर के शेयर 17.25 रुपये (4.00%) की बड़ी गिरावट के साथ 414.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 412.70 रुपये के इंट्राडे लो से 436.25 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर किया। टाटा पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 494.85 रुपये और 52 वीक लो 251.40 रुपये है।