Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. LIC-रिलायंस को नुकसान तो TCS-SBI को फायदा, जानिए बीते हफ्ते शेयर बाजार में टॉप-10 कंपनियों का हाल

LIC-रिलायंस को नुकसान तो TCS-SBI को फायदा, जानिए बीते हफ्ते शेयर बाजार में टॉप-10 कंपनियों का हाल

एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 03, 2024 10:43 IST, Updated : Mar 03, 2024 10:44 IST
टॉप-10 कंपनियों का एमकैप
Photo:REUTERS टॉप-10 कंपनियों का एमकैप

सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (m-Cap) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) रहे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त में रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़ गया। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने प्राथमिक साइट पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया था।

टॉप-10 में से 7 कंपनियों को हुआ फायदा

टॉप-10 कंपनियों की सूची में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत में गिरावट आई है। बीते हफ्ते टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में 15,672.82 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इससे उसका बाजार मूल्यांकन 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एसबीआई को हुआ 12,182 करोड़ का फायदा

एसबीआई की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी बैंक की 7,178.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,051.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 4,525.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,38,721.77 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

एलआईसी के एम-कैप में सबसे अधिक गिरावट

इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 3,720.44 करोड़ रुपये घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपये रह गई। टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement