एलआईसी के शेयर में दमदार तेजी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 6 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला। कारोबारी सत्र की शुरुआत में शेयर ने 1175 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ। इस कारण से कंपनी का मार्केट कैप 6.99 लाख करोड़ हो गया। इस मार्केट कैप के साथ एलआईसी देश की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
मौजूदा समय में मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस के बाद एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप एसबीआई और आईटीसी जैसी कंपनियों से भी ज्यादा हो गया है।
एलआईसी में तेजी का ट्रेंड
हाल के दिनों में एलआईसी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में एलआईसी ने 12.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक महीने के दौरान शेयर ने 30 प्रतिशत, छह महीने में 68 प्रतिशत, एक वर्ष में 77 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों दिया है। वहीं, इस वर्ष की शुरुआत से अब तक शेयर का दाम 26.33 प्रतिशत बढ़ चुका है।
एलआईसी के नतीजे
गुरुवार को एलआईसी की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 9,441 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आय बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस अवधि के दौरान नए प्रीमियम से 13,163 करोड़ रुपये की आय हुई है। कंपनी का एयूएम बढ़कर 49.66 लाख करोड़ का हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष 44.34 लाख करोड़ रुपये का था। इसमें 11.98 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कंपनी की ओर से 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।