Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. LIC ने शेयर बाजार से 3 महीने में बनाया ₹15,500 करोड़ का प्रॉफिट, अब ₹1.30 लाख करोड़ का नया निवेश करेगी कंपनी

LIC ने शेयर बाजार से 3 महीने में बनाया ₹15,500 करोड़ का प्रॉफिट, अब ₹1.30 लाख करोड़ का नया निवेश करेगी कंपनी

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान शेयर बाजार में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिछले साल पहले इसी अवधि में ये राशि 23,300 करोड़ रुपये थी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 12, 2024 6:49 IST, Updated : Aug 12, 2024 6:49 IST
LIC के पास 282 कंपिनयों में 15 लाख करोड़ रुपये के शेयर
Photo:REUTERS LIC के पास 282 कंपिनयों में 15 लाख करोड़ रुपये के शेयर

देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने शेयर बाजार निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा है कि बीमा कंपनी चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है। बताते चलें कि एलआईसी शेयर बाजार में लगातार अपना निवेश बढ़ा रही है। 

एलआईसी ने पहली तिमाही में किया 38,000 करोड़ रुपये का निवेश

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान शेयर बाजार में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिछले साल पहले इसी अवधि में ये राशि 23,300 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी ने इक्विटी मार्केट में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया।

पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने किया था 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश

कंपनी का निवेश से होने वाला प्रॉफिट तिमाही आधार पर 13.5 प्रतिशत ज्यादा रहा। मोहंती ने कहा, ''हम निश्चित रूप से बाजारों और कीमतों में उतार-चढ़ाव को देख रहे हैं। हम एक अच्छी राशि का निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, कम से कम हमने पिछले वित्त वर्ष में जितना निवेश किया था। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था।'' 

282 कंपिनयों में 15 लाख करोड़ रुपये के शेयर

मोहंती ने कहा कि जून के अंत तक विभिन्न कंपनियों के शेयरों में एलआईसी के निवेश की मार्केट वैल्यू करीब 15 लाख करोड़ रुपये था। इस समय तक एलआईसी ने 282 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया था। एलआईसी का एयूएम जून के अंत तक बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही के अंत में ये 46,11,067 करोड़ रुपये थीं। इसमें 16.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का कुल निवेश मार्च 2024 तक 7,30,662 करोड़ रुपये बढ़कर 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया। यह मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement