Kross IPO: गाड़ियों के एक्सल और सस्पेंशन जैसे पार्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड ने अपनी आईपीओ के लिए शेयरों के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 228 रुपये से 240 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए कम से कम 14,880 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें एक लॉट में 62 शेयर दिए जाएंगे। इसके अलावा, रिटेल निवेशक अधिकतम 2,08,320 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं, जिसमें उन्हें कुल 868 शेयर (14 लॉट) दिए जाएंगे।
2,08,33,334 शेयरों के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
बताते चलें कि क्रॉस लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी का आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 11 सितंबर को बंद होगा। जबकि एंकर इंवेस्टर्स शुक्रवार, 6 सितंबर को ही आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। क्रॉस लिमिटेड 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कुल 2,08,33,334 शेयर जारी करेगी। इसमें 250 करोड़ रुपये के 1,04,16,667 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स 250 करोड़ रुपये के 1,04,16,667 ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।
आईपीओ से आए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी
कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल मशीनरी और कॉम्पोनेंट्स की खरीद, कर्ज भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा कंपनी के सामान्य कामकाज पर भी खर्च किया जाएगा।
किस दिन होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग
11 सितंबर को आईपीओ बंद होने के ठीक अगले दिन यानी गुरुवार, 12 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा जाएगा। शुक्रवार, 13 सितंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ, जिसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर होगी। शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर को हो सकती है।