Wednesday, February 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Kalyan Jewellers के निवेशकों का टेंशन हो गया कम, शेयर ने लगाई करीब 13% की जोरदार छलांग, जानें भाव

Kalyan Jewellers के निवेशकों का टेंशन हो गया कम, शेयर ने लगाई करीब 13% की जोरदार छलांग, जानें भाव

कल्याण ज्वैलर्स ने मजबूत बिक्री के दम पर वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 21. 23 प्रतिशत की उछाल के साथ 218. 68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 31, 2025 12:28 IST, Updated : Jan 31, 2025 12:34 IST
कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम लॉन्च करेगी।
Photo:FILE कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम लॉन्च करेगी।

देश के जाने-माने कल्याण ज्वेलर्स के निवेशकों को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। लगातार लुढ़कते जा रहे शेयर ने 31 जनवरी को कारोबार के दौरान एक समय करीब 13 प्रतिशत उछल गया। यह तेजी कंपनी की तरफ से जारी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के बाद देखने को मिली है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस दौरान कंपनी के इंटीग्रेटेड लाभ में  21. 23 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के दौरान आज कंपनी का शेयर एक समय बीएसई पर 12. 83 प्रतिशत उछलकर 496. 80 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 12. 75 प्रतिशत उछलकर 496. 85 रुपये पर पहुंच गया।

दोपहर में क्या चल रहा भाव

शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद दोपहर 12 बजकर 33 मिनट पर कल्याण ज्वैलर्स का शेयर बीएसई पर 10.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 485 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई पर 10.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 485.50 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

कंपनी की कुल आय 40 प्रतिशत बढ़ी

खबर के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स ने मजबूत बिक्री के दम पर 30 जनवरी को जारी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 21. 23 फीसदी की उछाल के साथ 218. 68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 180. 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318 रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान 19 करोड़ रुपये, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,243 रुपये था।

30 कल्याण शोरूम खोलेगी कंपनी

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि हम चालू वर्ष की प्रगति से बेहद उत्साहित हैं। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद चालू तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है। हम चल रहे शादी के मौसम को लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष का अंत मजबूत होगा। कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम लॉन्च करने की तैयारी में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement