Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जबर्दस्त मुनाफे के लिए हो जाइए तैयार, ये दो मशहूर कंपनियां लाने जा रही हैं IPO

जबर्दस्त मुनाफे के लिए हो जाइए तैयार, ये दो मशहूर कंपनियां लाने जा रही हैं IPO

जोयालुक्कास ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों के रूप में होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 28, 2022 18:32 IST
IPO

IPO

शेयर बाजार में पैसा लगाकार मुनाफा कमाने की चाहत आपकी भी है तो पैसे जुटा लीजिए। दो मशहूर कंपनियां शेयर बाजार में आईपीओ लाने जा रही हैं। इसमें पहली है रिटेल ज्वैलरी चेन जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 2,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही ट्रैवल कंपनी यात्रा भी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। यात्रा ने सेबी के पास आईपीओ से संबंधित दस्तावेज जमा किए हैं। 

जोयालुक्कास की है ये प्लानिंग 

जोयालुक्कास ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों के रूप में होगा। आईपीओ के तहत कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं लाई जाएगी। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करेगी। कंपनी 463.90 करोड़ रुपये की राशि आठ नए शोरूम खोलने पर खर्च करेगी। इसके अलावा आईपीओ से जुटाई गई राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर भी खर्च की जाएगी। कंपनी की योजना अगले दो साल में तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक में आठ नए शोरूम खोलने की है। केरल की यह कंपनी सोने के आभूषण, जड़ित आभूषण और हीरे, प्लैटिनम और चांदी के आभूषण भी बेचती है। 

आईपीओ से 750 करोड़ कमाएगी यात्रा 

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यात्रा ने रोहित भसीन, दीपा मिश्रा हैरिस और पूर्व नौकरशाह अजय नारायण झा को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है। यात्रा ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement