IPO This Week : प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते आपको पैसा लगाने के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते एक मेनबोर्ड और तीन एसएमई आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। आईपीओ बाजार ने वित्त वर्ष 2025 में धीमी गति से शुरुआत की है, लेकिन एक्सपर्ट्स आने वाले आईपीओ को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। इस हफ्ते जेएनके इंडिया का मेनबोर्ड आईपीओ आ रहा है। इस आईपीओ से कंपनी करीब 649 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके अलावा इस हफ्ते शिवम केमिकल्स, वरया क्रिएशंस और एमफोर्स ऑटोटेक का एसएमई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं।
जेएनके इंडिया आईपीओ (JNK India IPO)
जेएनके इंडिया आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह ₹649.47 करोड़ का आईपीओ है और यह ₹300 करोड़ के 0.76 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू और ₹349.47 करोड़ के 0.84 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल के साथ आ रहा है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड ₹395 से ₹415 प्रति शेयर तय किया गया है। आईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जेएनके इंडिया आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है।
वरया क्रिएशंस आईपीओ (Varyaa Creations IPO)
वरया क्रिएशंस का आईपीओ 22 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ ₹20.10 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और यह पूरी तरह से 13.4 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड ₹150 प्रति शेयर है। इनवेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज प्रा लि वरया क्रिएशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्रा लि इस निर्गम के लिए रजिस्ट्रार है। वरया क्रिएशंस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसवीसीएम सिक्योरिटीज है।
एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ (Emmforce Autotech IPO)
एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ ₹53.90 करोड़ का इश्यू है और यह पूरी तरह से 55 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 प्रति शेयर तय किया गया है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्रा लि एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। एमफोर्स ऑटोटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 98 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 61.22 फीसदी के प्रीमियम के साथ 158 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
शिवम केमिकल्स आईपीओ (Shivam Chemicals IPO)
शिवम केमिकल्स आईपीओ 23 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ ₹20.18 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और यह पूरी तरह से 45.87 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। शिवम केमिकल्स आईपीओ का प्राइस ₹44 प्रति शेयर है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शिवम केमिकल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि कैमो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस निर्गम के लिए रजिस्ट्रार है। शिवम केमिकल्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेणी शेयर्स है।