रिलायंस ग्रुप की एक और कंपनी जियो फाइनेंशियल आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी। पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) से अलग होने के बाद, मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) सोमवार यानी आज से बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो जा रहा है। आपको बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की कीमत 10 ट्रेडिंग डे के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में होगी। इसलिए, सोमवार सत्र के दौरान, जेएफएसएल लिस्टिंग आईपीओ और अन्य श्रेणी के शेयरों के लिए विशेष प्री-ओपन सत्र भी होगा। ऐसे में अगर आप जियो फाइनेंशियल के शेयर में ट्रेडिंग या निवेश करना चाहते हैं तो हम इस स्टॉक का पूरा ब्योरा दे रहे हैं। इस स्टॉक का ग्रे मार्केट में क्या भाव है? किस भाव पर यह बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है।
ग्रे मार्केट में क्या है जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव
बाजार के सूत्रों के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर तय बाजार मूल्य 262 रुपये से करीब 28 फीसदी ऊपर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। जियो फाइनेंशियल का जीएमपी आज 73 रुपये है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग कीमत 335 रुपये (262 रुपये + 73 रुपये) के आसपास होगी। यानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भाव से लगभग 28 प्रतिशत अधिक है।
निवेश करने के लिए कैसा है जियो फाइनेंशियल का शेयर
शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में वित्तीय सेवाओं की जबरदस्त मांग है। जियो फाइनेंशियल की बाजार में मजबूत पकड़ बन सकती है। इसका फायदा इस कंपनी के शेयर को होगा। ऐसे में निवेशक मिड और लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं।