Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ixigo का IPO कल शेयर बाजार में लिस्ट होगा, जानें आज क्या चल रहा GMP

ixigo का IPO कल शेयर बाजार में लिस्ट होगा, जानें आज क्या चल रहा GMP

मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, आज ixigo IPO GMP ₹30 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि ixigo IPO लिस्टिंग मूल्य लगभग ₹123 (₹93 + ₹30) होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 17, 2024 16:48 IST, Updated : Jun 17, 2024 16:48 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

यात्रा बुकिंग मंच ixigo का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगा। पिछले सप्ताह कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 98.10 गुना अभिदान मिला था। बीएसई के नोटिस के अनुसार, एक्सचेंज के कारोबारी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार, 18 जून 2024 से ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के इक्विटी शेयर ‘बी’ समूह की प्रतिभूतियों की सूची में सूचीबद्ध होंगे। सोमवार को ‘बकरीद’ के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। आईपीओ का आकार 740 करोड़ रुपये है और इसमें 120 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 88 से 93 रुपये प्रति शेयर था। 

ixigo के IPO का आज क्या है GMP?

मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, आज ixigo के IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 30 रुपये है, जो ixigo IPO सब्सक्रिप्शन ओपनिंग डेट से पहले उपलब्ध ixigo IPO GMP से 6 रुपये अधिक है। आईपीओ को रिटेल निवेशकों द्वारा मजबूत प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद ग्रे मार्केट में ixigo IPO का प्रीमियम बढ़ गया है। 

इतने रुपये पर लिस्ट हो सकता है शेयर 

मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, आज ixigo IPO GMP ₹30 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि ixigo IPO लिस्टिंग मूल्य लगभग ₹123 (₹93 + ₹30) होगा। इसलिए, ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत दलाल स्ट्रीट पर मज़बूत शुरुआत करेगी, और आवंटियों को अपने निवेश पर लगभग 32 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ मिल सकती है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जीएमपी संभावित लिस्टिंग का आदर्श संकेतक नहीं है। वे इस बात पर जोर देते हैं कि ग्रे मार्केट गैर-विनियमित है और इसका कंपनी के वित्तीय आंकड़ों से कोई संबंध नहीं है। ग्रे मार्केट के संकेतों के अलावा किसी और चीज पर भरोसा करने और मूल बातों पर टिके रहने की सलाह दी जाती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement