Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Ixigo IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP और सबकुछ

Ixigo IPO में आज से पैसा लगाने का मौका, जानें कितना चल रहा GMP और सबकुछ

इक्सिगो आईपीओ के अलॉटमेंट को 13 जून को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है और यह आईपीओ 18 जून को मार्केट में लिस्टेड होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 10, 2024 12:19 IST, Updated : Jun 10, 2024 12:19 IST
कंपनी ने इस आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹333 करोड़ जुटाए हैं।
Photo:FILE कंपनी ने इस आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹333 करोड़ जुटाए हैं।

आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए फिर मौका है। ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड, जिसे इक्सिगो ब्रांड नाम से जाना जाता है, का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार (10 जून) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इक्सिगो एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बस और होटलों में अपनी यात्राओं की योजना बनाने, बुक करने और प्रबंधन करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। खबर के मुताबिक, इक्सिगो ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी रेल मार्केट में सबसे बड़ा भारतीय ट्रेन टिकट वितरक है और 31 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के बीच रेल बुकिंग के मामले में उनका लगभग 51% का सबसे बड़ा बाजार हिस्सा था।

इक्सिगो आईपीओ की तारीख

इक्सिगो आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 10 जून से लेकर 12 जून को शाम 4:50 बजे तक खुला है। इक्सिगो आईपीओ के अलॉटमेंट को 13 जून को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है और यह आईपीओ 18 जून को मार्केट में लिस्टेड होगा। इक्सिगो आईपीओ का प्राइस बैंड ₹88 से ₹93 प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ का लॉट साइज 161 शेयर है और खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹14,973 लगाने होंगे। इक्सिगो आईपीओ का आकार ₹740.10 करोड़ है। इसमें 1.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम का संयोजन है, जो कुल मिलाकर ₹120 करोड़ है। 6.67 करोड़ शेयरों का बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) है, जो कुल मिलाकर ₹620.10 करोड़ है।

एंकर निवेशकों से ₹333 करोड़ जुटाए

कंपनी ने इस आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹333 करोड़ जुटाए हैं। एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल, इक्सिगो आईपीओ के बुक परफॉर्मेंस लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार हैं।

कितना है इक्सिगो आईपीओ का GMP

लाइवमिंट के मुताबिक, शेयर बाजार ऑब्जर्वर्स का कहना है कि 10 जून को इक्सिगो आईपीओ के लिए जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹23 प्रति शेयर है। इससे यह पता चलता है कि इक्सिगो के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में ₹23 बढ़कर ₹116 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹93 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 24.73% ज्यादा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement