Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ITC के शेयर को निवेशक क्यों लगातार सर्च कर रहे, RattanIndia Power शेयर क्यों है चर्चा में, समझें पूरी बात

ITC के शेयर को निवेशक क्यों लगातार सर्च कर रहे, RattanIndia Power शेयर क्यों है चर्चा में, समझें पूरी बात

आईटीसी के शेयर की बात करें तो बीते एक महीने में इसका शेयर 2 प्रतिशत मजबूत हुआ है। हालांकि 2025 में अब तक 14 प्रतिशत गिरा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 25, 2025 13:26 IST, Updated : Mar 25, 2025 13:26 IST
सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रतनइंडिया पावर कंपनी स्टॉक 10.5 रुपये पर ओपन हुआ।
Photo:FILE सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रतनइंडिया पावर कंपनी स्टॉक 10.5 रुपये पर ओपन हुआ।

साल की शुरुआत से ही दो स्टॉक लगातार चर्चा में हैं। पिछले 30 दिनों में गूगल ट्रेंड्स पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्टॉक की लिस्ट में भी ये प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये हैं आईटीसी और इससे अलग हुआ होटल व्यवसाय, आईटीसी होटल्स। आपको बता दें, आईटीसी होटल्स का शेयर जनवरी में लिस्टेड हुआ था। यह दोनों स्टॉक मौजूदा बाजार की स्थिति में खरीदारी के लिए लगातार निवेशकों की वैल्यू स्टॉक की लिस्ट में हैं। दोनों कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल्स ने स्टॉक्स को निवेशकों के बीच सर्च में बनाए रखा है।

आईटीसी

आईटीसी के शेयर की बात करें तो बीते एक महीने में इसका शेयर 2 प्रतिशत मजबूत हुआ है। हालांकि 2025 में अब तक 14 प्रतिशत गिरा है। शेयर की कीमत अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 528.50 रुपये प्रति शेयर से 20% नीचे है। इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 391.20 रुपये प्रति शेयर है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 5.15 लाख करोड़ रुपये है। आईटीसी ने शेयरधारकों को फरवरी में 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। आईटीसी ने 14 जुलाई, 2003 से अब तक 28 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में, कंपनी ने कुल 14 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

आईटीसी होटल्स

आईटीसी होटल्स इसी साल जनवरी में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ है। यह कंपनी आईटीसी का अलग हुआ होटल कारोबार आधारित कंपनी है। आईटीसी होटल्स के शेयर की कीमत हाल ही में 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। लिस्टिंग के बाद से शेयर की कीमत 14% बढ़ गई है।  इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 204.51 रुपये प्रति शेयर है और स्टॉक के लिए 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 155.10 रुपये प्रति शेयर है।

रतनइंडिया पावर क्यों है सुर्खियों में

रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को 1 बजकर 15 मिनट तक 4.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। तब कंपनी का शेयर 9.93 रुपये पर कारोबार कर रहा था। स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद ट्रेडिंग डेटा के मुताबिक, मंगलवार को सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रतनइंडिया पावर कंपनी स्टॉक 10.5 रुपये पर ओपन हुआ। इतना ही नहीं आज दोपहर 12.33 बजे तक रतनइंडिया पावर कंपनी स्टॉक 10.55 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन फिर इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज मंगलवार के कारोबार के दौरान रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5,354 करोड़ रुपये रह गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement