Stock market holidays : भारतीय शेयर बाजार में एक सफल सप्ताह के बाद कुछ शेयर निवेशक और दलाल स्ट्रीट के उत्साही लोग सोमवार को फिर से बाजार में पूरे जोश के साथ ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन उनके मन में कन्फ्यूजन भी है। इस बार जन्माष्टमी की तारीख 26 अगस्त 2024 यानी सोमवार है। ऐसे में सोमवार को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, इसे लेकर लोगों में अनिश्चितता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर पूरे साल की शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट होती है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर शेयर बाजार की छुट्टी है या नहीं।
क्या रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी?
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अगस्त में केवल एक ट्रेडिंग हॉलीडे है, जो 15 अगस्त 2024 को पड़ा था। 15 अगस्त 2024 के बाद अगला ट्रे़डिंग हॉलीडे 2 अक्टूबर 2024 को है। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह सोमवार को खुला रहेगा। दूसरे शब्दों में, जन्माष्टमी 2024 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलीडे नहीं है। सोमवार को बीएसई और एनएसई में कामकाज सामान्य रूप से फिर से शुरू हो जाएंगे।
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
साल 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, कुल 15 ट्रेडिंग हॉलीडेज हैं। 15 अगस्त 2024 के बाद, चालू वर्ष में केवल चार शेयर बाजार की छुट्टियां बाकी हैं। ये 2 अक्टूबर 2024 (महात्मा गांधी जयंती), 1 नवंबर 2024 (दिवाली/लक्ष्मी पूजन), 15 नवंबर 2024 (गुरु नानक जयंती), और 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस) पर होंगी।
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
बीते हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 24,823 पर बंद हुआ, जिसमें साप्ताहिक रूप से 283 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत या 650 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 81,086 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने लगभग 0.83 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की और 50,933 पर बंद हुआ।